आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 41वें मैच में न्यूज़ीलैंड ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और डेवोन कॉनवे (Devon Conway), रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) और डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) की पारियों की मदद से श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ वो सेमीफाइनल में पहुंचने लगभग तय हो गया है। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी श्रीलंकाई टीम 46.4 ओवरों में 171 रन के स्कोर पर लुढ़क गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कुसल परेरा ने बनाये। उन्होंने 28 गेंद में 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 22 गेंद में अर्धशतक जड़ा। ये वर्ल्ड कप 2023 का सबसे तेज अर्धशतक है।
महीश तीक्षणा ने 91 गेंद में 3 चौको की मदद से नाबाद 38 रन की पारी खेली। धनंजय डी सिल्वा और दिलशान मदुशंका ने क्रमशः 19(24), 19(48) रन का योगदान दिया। तीक्षणा और मदुशंका ने 10वें और आखिरी विकेट के लिए 43 (87) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने चटकाए। मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन और रचिन रविंद्र ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले। टिम साउदी एक विकेट लेने में सफल रहे।