आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 27वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड के शतक और डेविड वॉर्नर के अर्धशतक की मदद से न्यूज़ीलैंड को 5 रन से हरा दिया। कीवी टीम की तरफ से रचिन रविंद्र ने शतक और जिमी नीशम ने अर्धशतक लगाया था। हालांकि टीम को हार झेलनी पड़ी। ये न्यूज़ीलैंड की लगातार दूसरी हार है।
ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवरों में 388 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ट्रैविस हेड ने बनाये। उन्होंने 67 गेंद में 10 चौको और 7 छक्कों की मदद से 109 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 65 गेंद में 5 चौको और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 81 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
इन दोनों ने 175 (117) रन की शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को तेजतर्रार शुरुआत दी। इन दोनों के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 41(24), जोश इंग्लिस ने 38(28) और कप्तान पैट कमिंस ने 37(14) रन की पारियां खेली। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स ने हासिल किये। मिचेल सेंटनर के खाते में 2 विकेट गए। एक-एक विकेट मैट हेनरी और जिमी नीशम को मिला।