वर्ल्ड कप 2023 के 8वें मैच में पाकिस्तान ने अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान के शतकों की मदद से श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। यह पहली बार है जब वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक बनाया। ये वर्ल्ड कप में पाकिस्तान द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने शतकीय पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 344 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन इन फॉर्म बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने बनाये। उन्होंने 77 गेंद में 14 और 6 छक्कों की मदद से 122 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने ये शतक 65 गेंद में मारा था। इसी के साथ वो श्रीलंका की तरफ से वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनके अलावा सदीरा समरविक्रमा ने 89 गेंद का सामना करते हुए 11 चौको और 2 छक्कों की मदद से 108 रन की शतकीय पारी खेली। ये उनका पहला शतक है।
मेंडिस और समरविक्रमा ने तीसरे विकेट के लिए 111 (69) रन की साझेदारी की। वहीं पथुम निसांका ने 51(61) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। मेंडिस और पथुम ने दूसरे विकेट के लिए 102 (95) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट हसन अली ने अपने नाम किये। 2 विकेट हारिस रउफ ने हासिल किये। एक-एक विकेट शादाब खान, मोहम्मद नवाज और शाहीन अफरीदी ने अपनी झोली में डाले।