आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच धर्मशाला में कल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपने पहले चार मैच जीते हैं और टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है। जहां घरेलू परिस्थितियों में भारत को थोड़ा फायदा मिला है, वहीं न्यूजीलैंड ने भी इस वर्ल्ड कप में अपनी बेहतरीन क्लास दिखाई है। इस मैच में कुछ रिकॉर्ड्स भी बन सकते है। तो हम आपको उन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे है।
1- इस साल फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को वनडे में 2000 रन पूरे करने के लिए 14 रनों की जरूरत है। अगर वो कल कीवी टीम के खिलाफ ऐसा कर लेते है तो वो दुनिया के सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस समय पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला (40 पारी) का नाम दर्ज है।
2- केएल राहुल (2441) को वनडे में 2500 रन पूरे करने के लिए 59 रनों की जरूरत है। इसके अलावा उन्हें (699) को सभी प्रारूपों में 700 चौके पूरे करने के लिए 1 और चौके की जरूरत है।