Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, कप्तान दासुन शनाका वर्ल्ड कप से हुए बाहर

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका चोट के कारण आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap October 14, 2023 • 20:45 PM
श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, कप्तान दासुन शनाका वर्ल्ड कप से हुए बाहर
श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, कप्तान दासुन शनाका वर्ल्ड कप से हुए बाहर (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका को 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) चोट के कारण आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है। शनाका को मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी और स्कैन से पता चला है कि इस आक्रामक ऑलराउंडर को कम से कम तीन सप्ताह के लिए मैदान से बाहर होंगे। 

श्रीलंका ने शनाका की जगह साथी ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को टीम में शामिल किया है, इस कदम को शनिवार को इवेंट टेक्निकल कमेटी ने मंजूरी दे दी है। 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के मैच के दौरान दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में चोट लग गयी थी। इन-फॉर्म बल्लेबाज कुसल मेंडिस श्रीलंका टीम के उप-कप्तान हैं और उम्मीद है कि शनाका की अनुपस्थिति में वह टीम को कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

Trending


करुणारत्ने की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 23 वनडे मैच खेले है और 5.73 के इकॉनमी रेट की मदद से 24 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता हासिल की है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 27.69 की औसत से 443 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है। 

वहीं वर्ल्ड कप की बात की जाए तो श्रीलंका ने अभी तक 2 मैच खेले है और दोनों में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने 102 और दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 6 विकेट से मात दी थी। अब वो  16 अक्टूबर को लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में किस तरह का प्रदर्शन करते है ये देखना दिलचस्प रहेगा। दोनों ही टीमें अभी तक टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल नहीं कर पायी है। 

Also Read: Live Score

श्रीलंका का स्क्वॉड: कुसल मेंडिस (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, महीश तीक्ष्णा, दुनिथ वेल्लालागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका। 


Cricket Scorecard

Advertisement