आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका को 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) चोट के कारण आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है। शनाका को मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी और स्कैन से पता चला है कि इस आक्रामक ऑलराउंडर को कम से कम तीन सप्ताह के लिए मैदान से बाहर होंगे।
श्रीलंका ने शनाका की जगह साथी ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को टीम में शामिल किया है, इस कदम को शनिवार को इवेंट टेक्निकल कमेटी ने मंजूरी दे दी है। 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के मैच के दौरान दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में चोट लग गयी थी। इन-फॉर्म बल्लेबाज कुसल मेंडिस श्रीलंका टीम के उप-कप्तान हैं और उम्मीद है कि शनाका की अनुपस्थिति में वह टीम को कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
करुणारत्ने की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 23 वनडे मैच खेले है और 5.73 के इकॉनमी रेट की मदद से 24 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता हासिल की है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 27.69 की औसत से 443 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है।