Advertisement

World Cup 2023: ट्रेंट बोल्ट ने डी लीडे को आउट करने के लिए बाउंड्री के पास पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो

ट्रेंट बोल्ट ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड के बास डी लीडे को आउट करने के लिए बाउंड्री के पास शानदार कैच लपका।

Advertisement
World Cup 2023: ट्रेंट बोल्ट ने डी लीडे को आउट करने के लिए बाउंड्री के पास पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें
World Cup 2023: ट्रेंट बोल्ट ने डी लीडे को आउट करने के लिए बाउंड्री के पास पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Oct 09, 2023 • 08:09 PM

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड के बास डी लीडे (Bas de Leede) को आउट करने के लिए बाउंड्री के पास शानदार कैच लपककर सभी को हैरान कर दिया। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 322 रन का स्कोर खड़ा किया। नीदरलैंड ने  टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
October 09, 2023 • 08:09 PM

पारी का 17वां ओवर करने आये रचिन रविंद्र ने चौथी गेंद उछली हुई ऑफ स्टंप की ओर डाली। डी लीडे ने अपना पैर आगे निकालते हुए चिप किया। लॉन्ग ऑफ पर खड़े बोल्ट ने शानदार कैच लपक लिया लेकिन बैलेंस नहीं बना पाए और बाउंड्री रोप के अंदर जा रहे थे कि उससे पहले गेंद को हवा में उछाल दिया। इसके बाद बाउंड्री रोप के अंदर जाकर बाहर आये और हवा में उछलते हुए कैच को पूरा किया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बोल्ट फील्डिंग करते हुए कितने चुस्त और फुर्तीले है। बास डी लीडे इस मैच में 25 गेंद का सामना करते हुए 3 चौको की मदद से 18 रन बनाये। 

Trending

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 322 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विल यंग ने बनाये। उन्होंने 80 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान टॉम लैथम ने 46 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रचिन रवींद्र ने 51 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। डेरिल मिचेल ने 47 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 48 रन का योगदान दिया। यंग और रविंद्र ने 77 (84) रन की साझेदारी की। नीदरलैंड की तरफ से 2-2 विकेट आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन और रूलोफ वैन डेर मेरवे ने हासिल किये। 

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट। 

Also Read: Live Score

नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।

Advertisement

Advertisement