लॉर्ड्स में फाइनल से पहले आदिल राशिद ने अपने कप्तान मॉर्गन के लिए कही ऐसी दिल जीतने वाली बात
13 जुलाई। विश्व कप-2019 के लीग दौर में इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में राशिद ने तीन विकेट ले अपनी टीम को फाइनल में जगह दिलाने में अहम...
13 जुलाई। विश्व कप-2019 के लीग दौर में इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में राशिद ने तीन विकेट ले अपनी टीम को फाइनल में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई। फाइनल में इंग्लैंड का सामना रविवार को लॉर्ड्स मैदान पर न्यूजीलैंड से होना है।
राशिद ने कहा कि वह कप्तान इयोन मोर्गन का उनका समर्थन करने के लिए शुक्रगुजार हैं।
Trending
राशिद ने कहा, "पहले दिन से अभी तक उन्होंने मुझ पर हमेशा विश्वास दिखाया है। कुछ मैच होते हैं जो अच्छे नहीं जाते। यह क्रिकेट का हिस्सा है, लेकिन उन्होंने हमेशा मुझ पर आत्मविश्वास दिखाया। मैंने अभी तक जितने कप्तानों के अंदर खेला है उनमें से मोर्गन 100 प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। वह मेरे खेल को अच्छी तरह से जानते हैं।"
राशिद ने कहा, "मैं उनके साथ चार साल से हूं, अच्छे समय में भी और बुरे समय में भी। वह मेरी मजबूती को जानते हैं और साथ ही जानते हैं कि मैं क्या कर सकता हूं। हम में एक दूसरे पर विश्वास है। अगर वो कुछ कहते हैं तो हम वैसा ही करते हैं। मैं उनके फैसलों पर पूरी तरह से भरोसा कर सकता हूं।"