क्या आपको पता है कि 1996 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर किस पूर्व भारतीय कप्तान के बैट से खेले थे या वर्ल्ड कप खेलने वाला कौना सा खिलाड़ी आगे जाकर अपने देश के राष्ट्रपति का मीडिया सलाहकार बना। ऐसे ही कई अनसुने किस्सों से आपको रूबरू कराती है मशहूर खेल पत्रकार शुवम पाल की नई किताब “वर्ल्ड कप ट्रिविया” । लेखक ने इस किताब में क्रिकेट के कई ऐसे अनछुए किस्सों को उजागर किया है जिन्हें जानकार आप “वाह” कहने को मजबूर हो जाएगें। CRICKETNMORE के साथ किताब के लेखक शुवम पाल ने खास बातचीत की।
हमारे द्वारा लॉन्च की टाइमिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर शुवम ने कहा कि कुछ कारणों के चलते थोड़ी देर तो हुई है लेकिन जो लोग वर्ल्ड कप के इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं उनके लिए यह किताब एवरग्रीन है। किताब में ट्रिविया के द्वारा पिछले 10 सीजन के इतिहास को सजोया गया है । हमें उम्मीद है कि अगर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन जारी रखती है और वर्ल्ड कप जीतती है तो इससे किताब को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।
दूसरी किताबों के मुकाबले इस में क्या अलग है जो क्रिकेट प्रेमियों को लुभाए । इस बारे में बताते हुए उन्होंन कहा वैसे तो वर्ल्ड कप को लेकर कई किताबें छपी हैं लेकिन इस किताब में वर्ल्ड कप के हर मैच की अनजानी जानकारियां दी गई हैं। किताब में वर्ल्ड कप से जुड़े रोचक ट्रिविया और तथ्यों को पेश किया गया। 1979 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के डेव व्हॉटमोर वर्ल्ड कप इतिहास में कैच पकड़ने वाले पहले सब्स्टियूट फिल्डर थे। अन्य किताबों के मुकाबले इसमें ट्रिविया के अलावा रिकॉर्ड्स, स्टैट्स आदि भी दिए गए जो इसे अलग बनाता है।