Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्रिकेट के अनसुने किस्सों से रूबरू कराएगी वर्ल्ड कप ट्रिविया

क्या आपको पता है कि 1996 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर किस पूर्व भारतीय कप्तान के बैट से खेले थे या वर्ल्ड कप खेलने वाला कौना सा खिलाड़ी

Advertisement
World Cup Trivia
World Cup Trivia ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 19, 2015 • 12:41 PM

क्या आपको पता है कि 1996 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर किस पूर्व भारतीय कप्तान के बैट से खेले थे या वर्ल्ड कप खेलने वाला कौना सा खिलाड़ी आगे जाकर अपने देश के राष्ट्रपति का मीडिया सलाहकार बना। ऐसे ही कई अनसुने किस्सों से आपको रूबरू कराती है मशहूर खेल पत्रकार शुवम पाल की नई किताब “वर्ल्ड कप ट्रिविया” । लेखक ने इस किताब में क्रिकेट के कई ऐसे अनछुए किस्सों को उजागर किया है जिन्हें जानकार आप “वाह” कहने को मजबूर हो जाएगें। CRICKETNMORE के साथ किताब के लेखक शुवम पाल ने खास बातचीत की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 19, 2015 • 12:41 PM

हमारे द्वारा लॉन्च की टाइमिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर शुवम ने कहा कि कुछ कारणों के चलते थोड़ी देर तो हुई है लेकिन जो लोग वर्ल्ड कप के इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं उनके लिए यह किताब एवरग्रीन है। किताब में ट्रिविया के द्वारा पिछले 10 सीजन के इतिहास को सजोया गया है । हमें उम्मीद है कि अगर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन जारी रखती है और वर्ल्ड कप जीतती है तो इससे किताब को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। 

Trending

दूसरी किताबों के मुकाबले इस में क्या अलग है जो क्रिकेट प्रेमियों को लुभाए । इस बारे में बताते हुए उन्होंन कहा वैसे तो वर्ल्ड कप को लेकर कई किताबें छपी हैं लेकिन इस किताब में वर्ल्ड कप के हर मैच की अनजानी जानकारियां दी गई हैं। किताब में वर्ल्ड कप से जुड़े रोचक ट्रिविया और तथ्यों को पेश किया गया। 1979 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के डेव व्हॉटमोर वर्ल्ड कप इतिहास में कैच पकड़ने वाले पहले सब्स्टियूट फिल्डर थे। अन्य किताबों के मुकाबले इसमें ट्रिविया के अलावा रिकॉर्ड्स, स्टैट्स आदि भी दिए गए जो इसे अलग बनाता है।

किताब को कोई ऐसा दिलचस्प ट्रिविया जिसनें आपको भी चौंका दिया था,इस साल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा हां मेरी रिसर्च के दौरान मुझे भी कई ऐसी अनजानी जानकारियां मिली जिन्होंने मुझे चौंकाया। जैसे 1983 और 87 वर्ल्ड कप में श्रीलंकन टीम के विकेटकीपर स्वर्गीय गाए डे एल्विस और उनकी पत्नी अकेले ऐसे दंपत्ति जिन्होंने श्रीलंका की तरफ से वर्ल्ड कप खेला है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने 1996 वर्ल्ड कप के एक मैच के दौरान पहले मैच में कमेंट्री की थी और फिर सब्स्टियूट के तौर पर मैच में फिल्डिंग भी की थी। ऐसे ही कई हैरान कर देने वाले ट्रिविया को मैंने अपनी इस किताब में रखा है। 

"क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह किताब किसी अनोखे तोहफे से कम नहीं" 

Advertisement

TAGS
Advertisement