Advertisement

ए बी डिविलियर्स बने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनानें वाले बल्लेबाज

26 अगस्त, डरबन (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ डरबन में चल रहे तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के धमाकेदार बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स ने बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 8000 रनों का आकड़ा छुने वाले पहले

Advertisement
World record AB de villiers become fastest to reac
World record AB de villiers become fastest to reac ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 26, 2015 • 03:05 PM

26 अगस्त, डरबन (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ डरबन में चल रहे तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के धमाकेदार बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स ने बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 8000 रनों का आकड़ा छुने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। ए बी डिविलियर्स ने केवल 189 वनडे मैचों में 181 पारियों में खेलते हुए इस ऐतिहासिक मुकाम को पा लिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 26, 2015 • 03:05 PM

इससे पहले भारत के सौरव गांगुली का नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनानें का रिकॉर्ड था। सौरव गांगुली ने 208 वनडे मैचों की 200 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था।

Trending

इस रिकॉर्ड को तोड़ते ही वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनानें में डिविलियर्स अब दनादन दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते जा रहें हैं। ए बी डिविलियर्स ने अब तक अपने वनडे करियर में 20 शतक और 46 हाफ सेंचुरी जमा चुके हैं। डिविलियर्स ने अपना पहला वनडे मैच 2 फरवरी 2005 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, अपने पहले वनडे मैच में  डिविलियर्स 20 रन बनाकर आउट हुए थे।

इस मामले में भारत के महान बल्लेबाज सचीन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर हैं , सचीन ने अपने वनडे करियर में 8000 रनों का मुकाम 217 मैच में छुआ था। वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने 216 वनडे मैचों में इस असाधारण रिकॉर्ड को अपने नाम किया था।

वनडे क्रिकेट में अब इस रिकॉर्ड को यदि कोई तोड़ सकता है तो वो या तो हाशिम अमला हैं या फिर भारत के विराट कोहली हैं। आपको बता दे कि हाशिम अमला अब तक 120 वनडे मैचों की 117 पारियों में 5875 रन बना चुके हैं तो वहीं विराट कोहली 161 मैचों की 153 पारियों में 6586 रन बना चुके हैं। विराट कोहली के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 20 वनडे मैच बचे हैं तो लगभग 1500 रन बनानें होगें।

अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में कब कोई बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा।

विशाल भगत (CRICKETNMORE)

 

Advertisement

TAGS
Advertisement