विश्व के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर नोर्मन गोर्डन का 103 वर्ष की उम्र में निधन
विश्व के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर व दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज नोर्मन गोर्डन का 103
नई दिल्ली, 02 सितम्बर (हि.स.) । विश्व के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर व दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज नोर्मन गोर्डन का 103 साल की उम्र में निधन हो गया। सौ साल तक जीने वाले गोर्डन पहले टेस्ट खिलाड़ी हैं। गोर्डन ने आज जोहानिसबर्ग के निकट हिलब्रो स्थित अपने मकान में आखिरी सांस ली। गोर्डन यहां 60 साल से रह रहे थे।
अपने खेल के दिनों के दौरान वह अपनी फिटनेस और तेजी के लिए प्रसिद्ध थे। उन्होंने एक टेस्ट के दौरान 92.2 आठ गेंद ओवर गेंदबाजी की। गॉर्डन ने 1938-39 में इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें डरबन में खेला गया प्रसिद्ध कालातीत टेस्ट मैच भी शामिल है, जो दस दिनों तक खेला गया था और अंत में ड्रॉ में समाप्त हो गया था। उनके कैरियर की शुरुआत द्वितीय विश्व युद्ध के साथ हुई थी।
Trending
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कार्यकारी अधिकारी व टेस्ट खिलाड़ी अली बाकर ने गोर्डन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहती थी। क्रिकेटइन्फों से बाकर ने कहा कि जीवन को लेकर उसकी एक ही सोच थी। वे हमेशा दूसरों से उत्साहपूर्वक मिलते थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द