तिरुवनंतपुरम, 13 सितम्बर (CRICKETNMORE)| आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद विश्व की तीसरी ड्रॉप-इन पिच यहां कारियावाटोम ग्रीनफील्ड स्टेडियम में लाई जाएगी। इस बात की घोषणा सोमवार को की गई। PHOTOS: मिलिए ललित मोदी की बेटी आलिया से, बोल्डनेस देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
केरला स्पोट्स फेसीलिटी लीमिटेड (केएसएफएल) के निदेशक अनिल कुमार पानडाला ने कहा कि इसकी घोषणा केरल क्रिकेट संघ (केसीए) और केएसएपएल के बीच हुए समझौते के बाद की गई है। केएसएफएल स्टेडियम की देखरेख करती है और 180 दिनों तक इसे उपयोग में ले सकती है। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का सबसे अमीर खिलाड़ी है सबजे कंजूस
ड्रॉप-इन क्रिकेट पिच वह होती हैं जिन्हें कहीं और बनाया जाता है और मैच से पहले एक निश्चित जगह पर लाया जाता है। इस सुविधा से मैदान में दूसरे अन्य खेल भी आयोजित किए जा सकते हैं। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से बुरी तरह डरी हुई है न्यूजीलैंड टीम