WTC Final: साउथैम्पटन में बारिश रुकी, अश्विन की पत्नी ने इंग्लैंड से शेयर किया VIDEO
WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले WTC फाइनल मुकाबले का मजा बारिश के चलते किरकिरा हो चुका है। साउथैम्पटन में फिलहाल बारिश रुक चुकी है।
WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले WTC फाइनल मुकाबले का मजा बारिश के चलते किरकिरा हो चुका है। साउथैम्पटन में फिलहाल बारिश रुक चुकी है। इस बात की जानकारी रविचंद्रन अश्विन की पत्नी ने मैदान से एक वीडियो शेयर करते हुए दिया है।
रविचंद्रन अश्विन की पत्नी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उनकी नन्ही बेटी अपने पिता को चीयर करते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अश्विन की पत्नी ने लिखा, 'बारिश रुक गई है। प्रशंसक खुश हैं। मैं डोल और हैप्पी सिंगिंग सुन सकती हूं। और अश्विन वही करने जा रहे हैं जो उन्हें सबसे ज्यादा करने की जरूरत है लंच।'
Trending
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला आज भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे मैच शुरू होना था लेकिन साउथम्पटन में बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी। फिलहाल ऐसा लगता है कि जल्द ही टॉस होगा। हालांकि बारिश ने अब तक इस मैच का खाफी नुकसान कर दिया है।
Rain has stopped. Fans are happy. I can hear the dol and happy singing. And @ashwinravi99 is going to do what he needs to do - have lunch. pic.twitter.com/7Ft0YnsPXL
— Wear a mask. Take your vaccine. (@prithinarayanan) June 18, 2021
मालूम हो कि मैच में खलल पड़ने की वजह से दिन के खेल में जो ओवर जाया होंगे उसके लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। दूसरे दिन स्थिति कुछ बेहतर होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार दूसरे दिन 25 फीसदी बारिश होने की संभावना है। वहीं इस टेस्ट मैच के पांचवे दिन जमकर बारिश हो सकती है।