Dinesh Karthik KKR (Image Credit: BCCI)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेशक बुधवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को मात दे अपनी दूसरी जीत दर्ज की हो, लेकिन टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि टीम के प्रदर्शन में सुधार की गुंजाइश है।
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 174 रन बनाए,। राजस्थान यह मैच 37 रनों से हार गई। राजस्थान निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन तक ही पहुंच पाई।
मैच के बाद कार्तिक ने कहा, मैं इसे परफेक्ट नहीं कहूंगा। कई ऐसी जगहें हैं जहां हमें सुधार करने की जरूरत है। यह शानदार मैच था। कई चीजों ने मुझे संतुष्टि दी।