Advertisement

टीम इंडिया के गेंदबाज कुलदीप यादव ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया अपनी सफलता का श्रेय

नई दिल्ली, 16 मई (CRICKETNMORE)| भारत के 2018 में किए गए इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखा जाए तो अगर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को 14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉडर्स मैदान की बालकनी में वर्ल्ड कप ट्रॉफी के

Advertisement
Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 16, 2019 • 04:54 PM

नई दिल्ली, 16 मई (CRICKETNMORE)| भारत के 2018 में किए गए इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखा जाए तो अगर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को 14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉडर्स मैदान की बालकनी में वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ खड़ा होना है तो इसमें कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की अहम भूमिका होगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 16, 2019 • 04:54 PM

वर्ल्ड कप के दूसरे हाफ में स्पिनरों को मदद मिलेगी और यही भारत के पिछले इंग्लैंड दौरे पर देखा गया था, जहां कुलदीप ने इंग्लिश बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया था। 

Trending

कुलदीप के लिए हालांकि वर्ल्ड कप से पहले का सफर अच्छा नहीं रहा। उन्हें हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी अंतिम-11 में से भी ड्रॉप कर दिया था। इसकी वजह कुलदीप की फॉर्म थी। लेकिन एक चैम्पियन की पहचान यही होती है कि वह दमदार वापसी करे और कुलदीप इसके लिए तैयार हैं। 

कुलदीप ने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा, "टी-20 क्रिकेट वनडे क्रिकेट से काफी अलग है। आईपीएल भी वनडे क्रिकेट से अलग है। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में किसी तरह का दबाव नहीं होता, लेकिन जब आप भारत के लिए खेलते हो तो दबाव होता है। आप जब भी मैदान पर जाते हो तो दबाव होता है लेकिन अहम बात यह है कि आप किस तरह से अपने को लक्ष्य पाने का प्रयास करते हो। मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा कोई अतिरिक्त दबाव होता है। यह किसी और चीज से ज्यादा सही चीज को करने का मसला है।"

Advertisement

Read More

Advertisement