WPL 2024: गेंदबाजों और सलामी बल्लेबाजों के दम पर दिल्ली ने यूपी को 9 विकेट से रौंदा
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को 9 विकेट से रौंद दिया।
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 (Womens Premier League 2024) के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने गेंदबाजों और बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से यूपी वारियर्स (UP Warriorz) को 9 विकेट से रौंद दिया। दिल्ली की तरफ से मारिजाने कैप, राधा यादव, शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। यूपी की तरफ से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने निराश किया। दिल्ली की ये इस टूर्नामेंट में पहली जीत है। वहीं यूपी को जीत का स्वाद चखना बाकी है।
यूपी वारियर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन ही बना पाने में सफल हो पायी। यूपी की तरफ से सबसे ज्यादा 45(42) रन श्वेता सहरावत के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा ग्रेस हैरिस ने 18 गेंद में 2 चौको की मदद से 17 रन का योगदान दिया।
Trending
वहीं किरण नवगिरे और पूनम खेमनार ने क्रमशः 10(7), 10(9) रन बनाये। राधा यादव ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अपनी झोली में डाले। मारिजाने कैप ने 4 ओवर के अपने कोटे में एक ओवर में मेडन डालते हुए मात्र 5 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम किये। एक-एक विकेट एनाबेल सदरलैंड और अरुंधति रेड्डी ने लिया।
दिल्ली कैपिटल्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 14.3 ओवरों में एक विकेट खोकर और 123 रन बनाकर जीत लिया। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन शेफाली वर्मा ने बनाये। उन्होंने 43 गेंद में 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान मेग लैनिंग ने 42 गेंद में 6 चौको की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 119 (86) रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। यूपी की तरफ से एकमात्र विकेट सोफी एक्लेस्टोन को मिला।
दिल्ली कैपिटल्स वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजाने कैप, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडे।
Also Read: Live Score
यूपी वारियर्स वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), वृंदा दिनेश, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना।