Advertisement

VIDEO: ऋचा घोष ने दिलाई एमएस धोनी की याद, छक्का मारकर फिनिश किया मैच

वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में ऋचा घोष की तूफानी पारी के दम पर आरसीबी ने गुजरात जायंट्स को हरा दिया। इस मैच को ऋचा ने एमएस धोनी स्टाइल में छक्का लगाकर फिनिश किया।

Advertisement
VIDEO: ऋचा घोष ने दिलाई एमएस धोनी की याद, छक्का मारकर फिनिश किया मैच
VIDEO: ऋचा घोष ने दिलाई एमएस धोनी की याद, छक्का मारकर फिनिश किया मैच (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 15, 2025 • 10:31 AM

Richa Ghosh Turns MS Dhoni WPL Match: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का आगाज़ हो चुका है। इस सीजन के पहले मैच में शुक्रवार (14 फरवरी) को वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना गुजरात जायंट्स से हुआ जिसमें स्मृति मंधाना की टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 15, 2025 • 10:31 AM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत में एलिस पेरी और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋचा घोष ने अहम भूमिका निभाई। पेरी ने 34 गेंदों में 57 रन ( 6 चौके औऱ 2 छक्के) और प्लेयर ऑफ द मैच रही ऋचा ने 27 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के जड़े। इसके अलावा कनिका आहूजा ने 13 गेंदों में नाबाद 30 रन जोड़े। ऋचा और कनिका की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 93 रन की अटूट साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिलाई।

Trending

ऋचा ने अपनी पारी से फैंस को चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की याद भी दिला दी। ऋचा ने धोनी के स्टाइल में छक्का लगाकर मैच फिनिश किया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 5 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें कप्तान एश्ले गार्डनर ने 37 गेंदों में तीन चौकों औऱ 8 छक्कों की बदौलत नाबाद 79 रन औऱ बैथ मूनी ने 42 गेदों में 56 रन (8 चौके) की पारी खेली। बेंगलुरु के लिए रेणुका सिंह ने 2 विकेट, कनिका आहूजा, प्रेमा रावत औऱ जॉर्जिया वेयरहैम ने 1-1 विकेट लिया। पहली पारी के बाद ऐसा लग रहा था कि गुजरात ये मैच जीत जाएगा लेकिन आरसीबी की वुमेंस टीम के इरादे कुछ और ही थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरू टीम की शुरूआत खराब रही औऱ 14 रन के कुल स्कोर तक ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट गई। लेकिन पेरी और ऋचा के दम पर टीम ने 18.3 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। ये इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है।

Advertisement

Advertisement