Richa Ghosh Turns MS Dhoni WPL Match: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का आगाज़ हो चुका है। इस सीजन के पहले मैच में शुक्रवार (14 फरवरी) को वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना गुजरात जायंट्स से हुआ जिसमें स्मृति मंधाना की टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत में एलिस पेरी और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋचा घोष ने अहम भूमिका निभाई। पेरी ने 34 गेंदों में 57 रन ( 6 चौके औऱ 2 छक्के) और प्लेयर ऑफ द मैच रही ऋचा ने 27 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के जड़े। इसके अलावा कनिका आहूजा ने 13 गेंदों में नाबाद 30 रन जोड़े। ऋचा और कनिका की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 93 रन की अटूट साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिलाई।
ऋचा ने अपनी पारी से फैंस को चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की याद भी दिला दी। ऋचा ने धोनी के स्टाइल में छक्का लगाकर मैच फिनिश किया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 14, 2025
Richa Ghosh does it in style for #RCB
This is also the highest successful run-chase in #TATAWPL history
Scorecard https://t.co/jjI6oXJcBI #GGvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/9Ea3gJ6JP1