WPL 2026 Points Table: RCB जीत के चौके से टॉप पर बरकरार, दिल्ली कैपिटल्स का हुआ बुरा हाल (Image Source: BCCI)
WPL 2026 Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार (17 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए WPL 2026 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया। मौजूदा सीजन में आऱसीबी की यह लगातार चौथी जीत है औऱ वह मुंबई इंडियंस के बाद टूर्नामेंट इतिहास की दूसरी टीम बन गई है, जिसने अपने शुरू के चार या उससे ज्यादा मुकाबले जीते हैं।
लगातार चार जीत के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। उसके 8 पॉइंट्स हो गए हैं औऱ नेट रनरेट +1.600 हो गया है।
वहीं दिल्ली को चार मैच में तीसरी हार मिली है और टीम पॉइंट्स टेबल में -0.856 के रनरेट के साथ सबसे नीचे पांचवें नंबर पर है। इन दोनों के अलावा मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स औऱ यूपी वॉरियर्स 2-2 जीत के साथ क्रमश: दूसरे,तीसरे और चौथे नंबर पर है।