RCB ने धमाकेदार जीत से किया WPL 2026 पॉइंट्स टेबल में उलटफेर, यूपी वॉरियर्स का हुआ बुरा हाल (Image Source: X.Com (Twitter))
WPL 2026 Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB Women) ने सोमवार (12 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए WPL 2026 के मुकाबले में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz Women) को 9 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर कर दिया।
आरसीबी की यह लगातार दूसरी जीत है और पॉइंट्स टेबल में टीम टॉप पर आ गई है। आरसीबी का नेट रनरेट +1.964 हो गया है। आरसीबी ने गुजरात जायंट्स को पीछे छोड़ा। गुजरात ने भी दो जीत हासिल की है, लेकिन नेट रनरेट +0.350 है।
वहीं यूपी वॉरियर्स दो मैच में दूसरी हार के साथ टेबल में सबसे नीचे पांचवें नंबर है। यूपी का नेट रनरेट -2.443 हो गया है।