Advertisement

रेणुका सिंह ठाकुर: प्लास्टिक बैट से खेलने से लेकर 1.5 करोड़ में बिकने तक का सफर

WPL Auction: रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh Thakur) को नीलामी में RCB ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा है।

Advertisement
Cricket Image for Wpl Auction Know More About Renuka Singh Thakur Royal Challengers Bangalore Player
Cricket Image for Wpl Auction Know More About Renuka Singh Thakur Royal Challengers Bangalore Player (Renuka Singh Thakur)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 13, 2023 • 10:26 PM

Womens Premier League: मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुई नीलामी में भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh Thakur) पर पैसों की बारिश हुई। रेणुका सिंह को महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में RCB ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा है। महज 27 साल की उम्र में हिमाचल प्रदेश की ये बेटी करोड़पति बन गई है। रेणुका सिंह ठाकुर के क्रिकेटर बनने का सफर संघर्षों से भरा हुआ रहा है। कम उम्र में पिता को खोने के बाद रेणुका ने जीतोड़ मेहनत के दमपर ये मुकाम हासिल किया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 13, 2023 • 10:26 PM

रेणुका सिंह की मां सुनीता ने हिमाचल सिंचाई विभाग और जन स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में काम कर बेटी का पालन-पोषण किया है। बेटी के ऑक्शन में 1.5 करोड़ की कीमत में बिकने पर मां ने द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'मेरी बेटी ने जो कुछ भी हासिल किया है, वह उसकी कड़ी मेहनत और खेल के प्रति जुनून के कारण है।'

Trending

रेणुका की मां ने आगे कहा, 'जब वह छोटी थी तो लड़कों की टीम में खेलती थी। लकड़ी का डंडा या प्लास्टिक के बल्ले जैसा जो कुछ भी उपलब्ध होता तो वो उससे खेलने ले जाती थी। मेरे पति की मृत्यु के बाद, हमने आर्थिक रूप से काफी संघर्ष किया था। लेकिन मैंने कभी भी आर्थिक तंगी को अपनी बेटी के सपनों के बीच में नहीं आने दिया। वह हमेशा आईपीएल के मैचों को बड़े चाव से देखती थी। अब उसे इसमें खेलते देखना एक सपने के सच होने जैसा होगा।'

यह भी पढ़ें: WPL Auction: देखें Sold खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, कुछ ऐसी नजर आती हैं सभी 5 टीमें

बता दें कि हाल ही के दिनों में रेणुका सिंह गजब की गेंदबाज बनकर उभरी हैं। पिछले तीन वर्षों में बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों सहित रेणुका सिंह ने 7 महिला वनडे और 28 महिला टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें रेणुका ने कुल 11 विकेट लिए हैं।

Advertisement

Advertisement