WPL: मुंबई बनाम दिल्ली मुकाबले में टॉस दिल्ली के नाम, पहले गेंदबाजी का फैसला (Image Source: Google)
वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा में खेला जा रहा है। दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनकी टीम भी पहले गेंदबाजी करना चाहती थी, लेकिन अब उनकी रणनीति बोर्ड पर एक मजबूत स्कोर खड़ा करने की होगी। उन्होंने यह भी बताया कि युवा खिलाड़ी संस्कृति गुप्ता आज मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू कर रही हैं।
वहीं, दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतने के बाद कहा कि उन्हें पिच गेंदबाजों के लिए मददगार लग रही है, और बाद में ड्यू फैक्टर को ध्यान में रखते हुए चेज करने का निर्णय लिया गया है। दिल्ली की टीम में भी दो नई खिलाड़ी – सारा ब्राइस और निकी प्रसाद – डेब्यू कर रही हैं।