दर्द में 21 ओवर बैटिंग कर रिद्धिमान साहा ने जीता दिल, पचासा ठोककर बनाया अनोखा रिकॉर्ड
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक इतिहास रच दिया। साहा ने 126 गेंदों ( कुल 21 ओवर) का सामना करते हुए...
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक इतिहास रच दिया। साहा ने 126 गेंदों ( कुल 21 ओवर) का सामना करते हुए चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेली।
बता दें कि गर्दन में अकड़न के काऱण साहा पहली पारी में विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर सके थे। उनकी जगह केएस भरत ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई। लेकिन साहा दूसरी पारी में बल्लेबाजी करे उतरे और शानदार अर्धशतक जड़ा। अपनी इस पारी के दौरान वह काफी बार दर्द में दिखे, लेकिन वह क्रीज पर बने रहे।
Trending
साहा टेस्ट में भारत के लिए टेस्ट में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने 37 साल 35 दिन की उम्र में अपने करियर का छठा अर्धशतक जड़ा। इस मामले में उन्होंने पूर्व विकेटकीपर बल्लबाज फारुख इंजीनियर का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने साल 1974 में 36 साल 307 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा था।
Oldest Indian wicketkeeper to score a Test fifty:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 28, 2021
37y 35d - Wriddhiman Saha in 2021
36y 307d - Farokh Engineer in 1974
35y 20d - Syed Kirmani in 1985
34y 41d - Nana Joshi in 1960
33y 39d - MS Dhoni in 2014#INDvNZ
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
बता दें कि श्रेयस अय्यर (65) औऱ रिद्धिमान साहा के शानदार अर्धशतक के दम पर भारत ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए, पहली पारी में मिली 49 रनों की बढ़त के चलते भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 284 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 1 विकेट गंवाकर 4 रन बनाए।
Well Played, Wriddhiman Saha
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 28, 2021
.
.#Cricket #indiancricket #teamindia #INDvNZ #wriddhimansaha pic.twitter.com/KfTIiAN141