रिद्धिमान साहा ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, 6 साल बाद इंतजार हुआ खत्म
1 अक्टूबर, कोलकाता (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में रिद्धिमान साहा ने नाबाद 54 रन की पारी खेलकर पहली पारी में भारत के स्कोर को 316 रन तक पहुंचाया। अपनी इस पारी के दौरान साहा ने एक खास उपलब्धि
1 अक्टूबर, कोलकाता (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में रिद्धिमान साहा ने नाबाद 54 रन की पारी खेलकर पहली पारी में भारत के स्कोर को 316 रन तक पहुंचाया। अपनी इस पारी के दौरान साहा ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली ।
OMG: इस साउथ अफ्रीका बल्लेबाज ने कोहली औऱ डी विलियर्स को चटाई धूल
साहा ने 85 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत नाबाद 54 रन बनाए। भारतीय सरजमीं पर यह रिद्धिमान साहा का पहला अर्धशतक है। इसले पहले भारत में टेस्ट मैच में उनका सर्वाधिक स्कोर 36 रन था।
Trending
PHOTOS: बेहद ही खूबसूरत है नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू, जरुर देखे फोटो
साहा ने 36 रन का यह स्कोर अपने डैब्यू टेस्ट मैच में साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में बनाया था। वैसे साहा इससे पहले टेस्ट मैचों में 1 शतक और 2 अर्द्धशतक भी लगा चुके हैं, लेकिन ये तीनों पारियां उन्होंने विदेशी धरती पर खेली।