Wriddhiman Saha (Twitter)
22 नवंबर,नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे एतेहासिक डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन के खेल के दौरान अपनी शानदार विकेटकीपिंग की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
साहा ने पहली पारी में लंच से पहले शादमान इस्लाम और महमादुल्लाह का शानदार कैच लपका। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर अपने 100 शिकार पूरे कर लिए हैं। वो ये कारनामा करने वाले भारत के पांचवें विकेटकीपर बन गए हैं।
उनके अब तक कुल 101 शिकार हो गए हैं,जिसमें 90 कैच और 11 स्टम्पिंग शामिल हैं।