ऋषभ पंत पर तंज कसने वाले 'स्पेशलिस्ट विकेटकीपर' रिद्धिमान साहा ने कुछ ऐसे बदले सुर
WTC Final: टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई ने इस महत्वपूर्ण दौरे के लिए रिद्धिमान साहा और ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया
WTC Final: टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई ने इस महत्वपूर्ण दौरे के लिए रिद्धिमान साहा और ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया है। ऋषभ पंत ने खुदको साहा से बेहतर साबित किया है लेकिन यह बात मानने में साहा को काफी वक्त लगा।
रिद्धिमान साहा ने जब ऋषभ पंत को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था तब तंज कसते हुए कहा था कि विकेटकीपिंग पूरी तरह से एक स्पेशलिस्ट काम है। टेस्ट मैचों में इसकी अहमियत और बढ़ जाती है। मैं यह दावा नहीं कर रहा कि मैं अपनी तरफ़ आने वाले सारे कैच ही पकड़ता हूं। लेकिन यह एक स्पेशलिस्ट पोज़ीशन है और इसे ऐसा ही रहना चाहिए।
Trending
अब जब ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपना लोहा मनवा लिया तब साहा अपने पुराने बयान से पूरी तरह से पलटी मार गए। एक वेब पोर्टल से बातचीत के दौरान रिद्धिमान साहा ने कहा, 'ऋषभ पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आखिरी कुछ मैच खेले जिसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है।'
साहा ने आगे कहा, 'पंत को इंग्लैंड में भारत की पहली पसंद का कीपर होना चाहिए और उन्हें ही प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए।' बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला 18 जून से खेला जाएगा। ऋषभ पंत की हालिया फॉर्म को देखते हुए इस बात में कोई शक नहीं है कि वह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पहली पसंद होंगे।