ईरानी ट्रॉफी से वापसी करेंगे रिद्धिमान साहा ()
मुंबई, 15 जनवरी (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में चोटिल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ईरानी ट्रॉफी से पिच पर वापसी करने को तैयार हैं।
ईरानी ट्रॉफी के लिए शनिवार को रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम की घोषणा की गई जिसमें साहा को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है। इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्नम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में साहा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके बाद वह सीरीज से बाहर हो गए थे। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का एलान,इस बड़े बल्लेबाज की हुई वापसी
टीम की कमान चेतेश्वर पुजारा को दी गई है।
ईरानी ट्रॉफी का मैच वर्तमान सत्र की रणजी ट्रॉफी विजेता टीम और शेष भारत की टीम के बीच खेला जाता है। रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में रणजी विजेता के अलावा अन्य टीमों के लिए खिलाड़ियों को चुना जाता है।