रिद्धिमान साहा पिछले काफी दिनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं लेकिन अब एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने क्रिकेट जगत की हलचल को काफी तेज़ कर दिया है। दरअसल, साहा ने 19 फरवरी 2022 को एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें एक पत्रकार ने उन्हें इंटरव्यू देने के लिए धमकी तक दे दी।
साहा ने जैसे ही इस चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया उन्हें वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का साथ भी मिलना शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर भी साहा को फैंस का भरपूर साथ मिल रहा है और अब सब यही जानना चाहते हैं कि आखिरकार ये पत्रकार कौन है जिसने ऐसी घटिया हरकत की है।
साहा (Wriddhiman Saha) ने इस चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'भारतीय क्रिकेट में मेरे तमाम योगदानों के बाद, एक तथाकथित ‘सम्मानित’ पत्रकार से मुझे इस तरह के बर्ताव का सामना करना पड़ता है! ये बताता है कि पत्रकारिता किस ओर जा रही है।'
After all of my contributions to Indian cricket..this is what I face from a so called “Respected” journalist! This is where the journalism has gone. pic.twitter.com/woVyq1sOZX
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) February 19, 2022