India vs England: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जैक क्रॉली भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हुए
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। युवा बल्लेबाज जैक क्रॉली (Zak Crawley) दाएं हाथ के कलाई की चोट के कारण पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। क्रॉली मंगलावर
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। युवा बल्लेबाज जैक क्रॉली (Zak Crawley) दाएं हाथ के कलाई की चोट के कारण पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। क्रॉली मंगलावर को ड्रसिंग रूम से मैदान में जाते हुए मार्बल के फर्स पर फिसल गए थे। जिसके कारण वह बुधवार को टीम की प्रैक्टिस में शामिल नहीं हुए थे।
स्कैन के रिजल्ट के अनुसार क्रॉली के जॉइंट को नुकसान हुआ, जिससे उनके हाथ में सूजन आ गई है।
Trending
क्रॉली के चोटिल होकर बाहर होने के बाद इंग्लैंड टीम के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि नंबर 3 पर बल्लेबाजी कौन करेगा। क्रॉली ने रोरी बर्न्स के गैरमौजूदगी के कारण श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में ओपनर की भूमिका निभाई थी, जिसमें वह 4 पारियों में सिर्फ 35 रन बना पाए थे।
Official Statement: Zak Crawley
— England Cricket (@englandcricket) February 4, 2021
कंधे से की चोट से उभर चुके ओली पोप की टीम में वापसी हो गई है और पहले टेस्ट के प्लेइंग XI में उन्हें जगह मिलना लगभग तय है।
भारत औऱ इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 5 फरवरी से चन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसकी शुरूआत भारतयी समय अनुसार सुबह 9.30 पर होगा। दूसरा टेस्ट मैच भी 13 फरवरी से इस मैदान पर ही होगा।