Advertisement
Advertisement
Advertisement

जेम्स एंडरसन को सजा दिये बिना छोड़कर गलत संदेश दिया गया-द्रविड़

एंडरसन-जडेजा विवाद मामले में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने एंडरसन को ‘दोषी नहीं’ करार दिये

Advertisement
Rahul Dravid
Rahul Dravid ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 12, 2015 • 07:27 AM

मैनचेस्टर/नई दिल्ली, 08 अगस्त (हि.स.) । एंडरसन-जडेजा विवाद मामले में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने एंडरसन को ‘दोषी नहीं’ करार दिये जाने के फैसले की कड़ी आलोचना की और कहा कि खेल के प्रशासकों ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को सजा दिये बिना छोड़कर गलत संदेश दिया। द्रविड़ ने कहा कि एंडरसन को फटकार लगाकर चेतावनी दी जा सकती थी क्योंकि अंपायर ब्रूस ओक्सनफोर्ड की रिपोर्ट में अपशब्दों के उपयोग के बारे में स्पष्ट रूप से बताया गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 12, 2015 • 07:27 AM

द्रविड़ ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा कि हमने जो संदेश दिया उससे लगता है कि इस खेल में यह चलता है जो कि गलत है। मेरा मानना है कि किसी तरह की कार्रवाई की जानी चाहिए थी।

Trending

द्रविड़ ने कहा कि सजा दी जानी जरूरी थी। हम सभी ब्रूस ओक्सनफोर्ड की रिपोर्ट के बारे में जानते हैं जिसमें बताया गया है कि एंडरसन ने क्या कहा था। उसने किन शब्दों का उपयोग किया था। यह रिपोर्ट में है और कोई इस सच्चाई का खंडन नहीं कर सकता कि अपशब्दों का उपयोग किया गया और इंग्लैंड दावा कर रहा है कि जडेजा ने जवाब दिया। हमें इस पर गौर करना चाहिए था लेकिन हमने आखिर में देखा कि किसी तरह की सजा नहीं दी गयी।

गौरतलब है कि धक्का देने की यह घटना ट्रेंटब्रिज में पहले टेस्ट मैच के दौरान घटी जब खिलाड़ी दूसरे दिन लंच के लिये पवेलियन लौट रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement