वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 8 विकेट से हराते हुए इस खिताब हर कब्जा किया। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा दौर 2021 से लेकर 2023 तक चलेगा। ऐसे में एक नजर डालते हैं कि कौन सी टीम को कितने मैचों में खेलना का मौका मिलेगा।
इंग्लैंड - वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में इंग्लैंड की टीम को सबसे ज्यादा 21 मैच खेलने को मौका मिलेगा। इसकी शुरूआत इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड की टीम का स्थान चौथा रहा था।
भारत - विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में 19 मैच खेलेगी। भारतीय टीम अपने इस सफर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगी। न्यूजीलैंड के सामने भारत को फाइनल में 8 विकेट से हार मिली थी।