भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में 3 विकेट से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। भारत को इस जीत तक पहुंचाने में श्रेयस अय्यर औऱ रविचंद्रन अश्विन ने अहम भूमिका निभाई। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। अश्विन 62 गेंदों में चार चौकों और एक छ्क्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। जबकि श्रेयस अय्यर ने नाबाद 29 रन।
बांग्लादेश के खिलाफ मिली लगातार इस दूसरी टेस्ट जीत ने भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की ओर मज़बूती से अग्रसर कर दिया है। इस जीत के बाद भारतीय टीम ने दूसरे नंबर पर अपनी स्थिति को और भी मजबूत कर लिया है। इस सीरीज के खत्म होने पर भारत का जीत अंक प्रतिशत 58.99 प्रतिशत हो गया है और वो दक्षिण अफ्रीकी टीम से और आगे निकल गए हैं।
इस समय अफ्रीकी टीम भारत के बाद तीसरे स्थान पर है और उनका जीत प्रतिशत 54.55 प्रतिशत है और अब भारतीय फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में भी हरा दे ताकि अफ्रीकी टीम का अंक प्रतिशत और गिर जाए और भारतीय टीम फाइनल की तरफ और मज़बूती से बढ़ सके। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 76.2 अंक प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर काबिज है और वो लगभग फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं।
What A Match Winning Partnership!#Cricket #BANvIND #IndianCricket #TeamIndia #ShreyasIyer #Ashwin pic.twitter.com/h6ZyH4qvsg
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 25, 2022