Advertisement

WTC Final 2023: रोहित शर्मा और पैट कमिंस फाइनल में एक साथ करेंगे ये अनोखा कारनामा

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल को शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए है। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस 7 जून से शुरू होने वाले साल के सबसे बड़े टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap June 05, 2023 • 21:46 PM
WTC Final 2023: रोहित शर्मा और पैट कमिंस फाइनल में एक साथ करेंगे ये अनोखा कारनामा
WTC Final 2023: रोहित शर्मा और पैट कमिंस फाइनल में एक साथ करेंगे ये अनोखा कारनामा (Image Source: Google)
Advertisement

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (World Test Championship final) को शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए है। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस 7 जून से शुरू होने वाले साल के सबसे बड़े टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। WTC का फाइनल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम और पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तान वाली ऑस्ट्रलियाई टीम के बीच खेला जाएगा। इस फाइनल में दोनों ही टीमों के कप्तान एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने जा रहे है। दरअसल रोहित और कमिंस के टेस्ट करियर का यह 50वां मैच होगा। 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए 49 टेस्ट मैच खेले है और 45.66 के औसत की मदद से 3379 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 9 शतक, एक दोहरा शतक और 14 अर्धशतक दर्ज है। रोहित ने अभी तक सिर्फ सिर्फ 49 मैच इसलिए खेले है क्योंकि शुरुआती अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वो केवल सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड भी अच्छा है। उन्होंने 20 टेस्ट पारियों में 34.21 की औसत से अब तक एक शतक के साथ 650 रन बनाये है। वहीं हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित ने छह पारियों में 242 रन बनाए थे। उनकी फॉर्म को लेकर थोड़ी चिंता है क्योंकि आईपीएल 2023 में उनका बल्ला खामोश था। 

Trending


दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कमिंस की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को अभी तक 49 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट किया है और 21.50 के औसत की मदद से 217 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल की है। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हॉल 8 बार और 10 विकेट हॉल एक बार लिया है। उन्होंने भारत के खिलाफ अभी तक 12 मैच खेले है और 46 विकेट अपने नाम किये है। 

WTC फाइनल 2023 के लिए चुनी गयी भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, इशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत। 

रिजर्व खिलाड़ी- यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

WTC फाइनल 2023 के लिए चुनी गयी ऑस्ट्रलिया की टीम- पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशाने, नाथन लियोन, जोश इंगलिस, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर। 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

रिजर्व खिलाड़ी- मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ। 


Cricket Scorecard

Advertisement