लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) ट्रॉफी जीत ली। इस ऐतिहासिक जीत के बाद केशव महाराज अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए। उन्होंने इसे देश के लिए गर्व का पल बताया। वहीं रबाडा, यानसन और वेर्रेन समेत कई खिलाड़ियों ने इस जीत को अपनी जिंदगी का सबसे खास लम्हा बताया।
साउथ अफ्रीका ने 14 जून, शनिवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल में चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। लॉर्ड्स के मैदान पर मिली इस जीत के साथ ही टीम ने 27 साल से चला आ रहा आईसीसी नॉकआउट का सूखा खत्म किया। मैच खत्म होने के बाद टीम के स्टार स्पिनर केशव महाराज अपनी भावनाएं रोक नहीं पाए और आंखें नम हो गईं।
महाराज ने मैच के बाद कहा, "ये बहुत खास है, हमारे देश के लिए गर्व का पल है। पिछले पांच दिन टीम के बीच जो एकजुटता रही, वही साउथ अफ्रीका की पहचान है। हम उन लोगों का सम्मान करते हैं जो हमारे पहले खेले और उम्मीद है ये जीत भविष्य के लिए एक नया रास्ता खोलेगी।"