WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथहैम्पटन के मैदान पर खेला जा रहा है। WTC फाइनल मुकाबले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा हिंदी कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। कमेंट्री के दौरान आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली के आउट होने की भविष्यवाणी की जो सच हो गई।
भारत की पारी के 36वें ओवर के पांचवी गेंद पर जब विराट कोहली आउट हुए थे उस गेंद के ठीक पहले आकाश चोपड़ा ने कहा, 'अंजिक्य रहाणे अगले बल्लेबाज हैं। अगर अभी कोई आउट होता है तो फिर पंत भी बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।' आकाश चोपड़ा ने ऐसा बोला ही था कि काइल जैमीसन ने तुंरत विराट कोहली का विकेट ले लिया।
विराट कोहली 13 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में हार का खतरा मंडरा रहा है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया के 89 रन के स्कोर पर 4 विकेट गिर चुके हैं। भारत के पास 57 रनों की बढ़त है। फिलहाल अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं।
@cricketaakash this is again you did it with your black tongue#INDvsNZ @DisneyPlusHS #WTC2021Final #WTCFinals pic.twitter.com/cQ6cuzNViU
— AG (@Anubhav_28) June 23, 2021