World Test Championship 2021 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से 22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के साउथहैंपटन के मैदान पर खेला जाना है। न्यूजीलैंड की टीम ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है जिसमें बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल का भी नाम है।
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 32 साल के एजाज पटेल ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था उनका भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलना लगभग तय भी लग रहा है। मिचेल सेंटनर न्यूजीलैंड के पहली पसंद स्पिनर थे। हालांकि, वह चोट से जूझ रहे हैं। इसलिए न्यूजीलैंड ने एजाज पटेल को टीम में शामिल किया है।
एजाज पटेल भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। एजाज पटेल का जन्म मुंबई में हुआ था। अपने करियर की शुरुआत एजाज पटेल ने तेज गेंदबाज के रूप में की थी लेकिन बाद में उन्होंने स्पिन गेंदबाजी शुरू कर दी और आज वह बतौर स्पिनर ही न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा भी हैं।