WTC Final: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 270/8 पर घोषित की, भारत को मिला 444 रन का विशाल लक्ष्य
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 84.3 ओवर में 8 विकेट खोकर 270 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एलेक्स केरी (Alex Carey) के नाबाद अर्धशतक की मदद से अपनी दूसरी पारी में 84.3 ओवर में 8 विकेट खोकर 270 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। इस वजह से भारत को फाइनल जीतने के लिए दूसरी पारी में 444 रन का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 469 के स्कोर पर सिमट गया था। वहीं भारत अपनी पहली पारी में 296 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 84.3 ओवर में 8 विकेट खोकर 270 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी और 443 रन की लीड बना ली। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन एलेक्स केरी ने बनाये। उन्होंने 105 गेंद में 8 चौको की मदद से नाबाद 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा स्टार्क ने 57 गेंद में 7 चौको की मदद से 41 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने 93 (120) रन की साझेदारी की।
Trending
वहीं मार्नस लाबुशेन ने 126 गेंद में 4 चौको की मदद से 41 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने 47 गेंद में 34 रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए। स्मिथ और लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए 62 (96) रन की साझेदारी निभाई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट स्पिनर रवींद्र जडेजा के खाते में गए। उनके अलावा 2 विकेट उमेश यादव और मोहम्मद शमी अपने नाम करने में कामयाब रहे। वहीं एक विकेट मोहम्मद सिराज भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।