WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में दिनेश कार्तिक बतौर कमेंटेटर नजर आ रहे हैं। दिनेश कार्तिक अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं ऐसा ही कुछ देखने को मिला टेस्ट मैच के तीसरे दिन खेल के अंत के दौरान जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रवि शास्त्री ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे।
विराट कोहली की नजर कमेंट्री बॉक्स में मौजूद दिनेश कार्तिक पर पड़ी और इसके बाद जो कुछ भी हुआ वह आपका दिल जीत लेगा। विराट कोहली ने मैदान से ही दिनेश कार्तिक को आवाज देकर पुकारा हे डीनो जिसके जवाब मे दिनेश कार्तिक ने भी हंसकर विराट कोहली की तरफ हाथ से कुछ इशारा किया।
विराट कोहली और दिनेश कार्तिक दोनों ही एक दूसरे को देखकर काफी खुश थे। आईसीसी ने इस मजेदार वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है। वहीं अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंजिक्य रहाणे के 49 और विराट कोहली के 44 रनों की बदौलत पहली पारी में 217 रन बनाए थे।
#WTCFinal #dineshkarthik #ViratKohli pic.twitter.com/cA9C7D1BqI
— Prabhat Sharma (@PrabS619) June 21, 2021