Advertisement

WTC फाइनल- हेड ने पहले दिन नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद कहा- टॉस हारकर हमने किया शानदार प्रदर्शन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शतक और स्टीव स्मिथ के अर्धशतक की मदद से पहले दिन स्टंप्स तक 85 ओवर में 3 विकेट 327 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए है।

Advertisement
WTC फाइनल- हेड ने पहले दिन नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद कहा- टॉस हारकर हमने किया शानदार प्रदर्शन
WTC फाइनल- हेड ने पहले दिन नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद कहा- टॉस हारकर हमने किया शानदार प्रदर्शन (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jun 07, 2023 • 11:24 PM

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (Travis Head) के शतक और स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के अर्धशतक की मदद से पहले दिन स्टंप्स तक 85 ओवर में 3 विकेट 327 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए है। इस समय वो मजबूत स्थिति में पहुंच गए है। इस फाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। आखिरी दो सेशन में भारतीय गेंदबाज बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आये। पहले दिन नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि हमने टॉस हारकर अच्छा प्रदर्शन किया है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
June 07, 2023 • 11:24 PM

ट्रेविस हेड ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, "आज सुबह टॉस हारकर हमने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। वहां अब भी काफी कुछ है जैसा कि आप उस दूसरी नई गेंद से देख सकते हैं। कल सुबह बहुत मेहनत करनी है लेकिन वास्तव में एक अच्छी शुरुआत करना अच्छा है। मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा था कि मैं आज वास्तव में अच्छी स्थिति में हूं। मैंने उसके कुछ हिस्सों के माध्यम से टेस्ट किया। मैंने बस उन पीरियड्स के माध्यम से काम करने और एडजस्टेबल होने की कोशिश की। यह अच्छा है जब आपके पास दूसरे छोर पर खेलने वाला खिलाड़ी (स्टीव स्मिथ) हो जैसा वह है, यह एक अच्छी शुरुआत है।"

Trending

Also Read: किस्से क्रिकेट के

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने खेल खत्म होने तक 85 ओवर में 3 विकेट 327 रन बना लिए है। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाये। हेड 156 गेंद का सामना करते हुए 22 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 146 रन बनाकर क्रीज पर है। हेड पहले खिलाड़ी है जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाया है। वहीं उपकप्तान स्टीव स्मिथ 227 गेंद में 14 चौको की मदद से नाबाद 95 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए है। दोनों चौथे विकेट के लिए 251* (370) रन की बेहतरीन साझेदारी निभा चुके हैं। इन दोनों के अलावा डेविड वॉर्नर ने 60 गेंद में 8 चौको की मदद से 43 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से एक-एक विकेट मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने चटकाया। 

Advertisement

Advertisement