Advertisement

WTC Final: इस खिलाड़ी के आने से बिखर जाएगी प्लेइंग XI, जडेजा को रहना चाहिए टीम के साथ; आकाश चोपड़ा का बयान

भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा है कि पहले दिन का खेल बारिश में धुल जाने के बाद भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई बदलाव करें। गौरतलब है कि भारत

Advertisement
WTC Final-Jaddu might score the same runs as Vihari at that number - Aakash Chopra feels India won't
WTC Final-Jaddu might score the same runs as Vihari at that number - Aakash Chopra feels India won't (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jun 19, 2021 • 12:21 PM

भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा है कि पहले दिन का खेल बारिश में धुल जाने के बाद भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई बदलाव करें।

Shubham Shah
By Shubham Shah
June 19, 2021 • 12:21 PM

गौरतलब है कि भारत ने इस फाइनल मुकाबले के एक शाम पहले ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी जिसमें टीम के दोनों स्पिनर रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को शामिल किया गया है। पहला दिन बारिश में धुल जाने के बाद दिग्गजों ने यह कहा था कि भारतीय टीम हो सकता है किसी एक स्पिनर को बाहर कर एक विशेषज्ञ बल्लेबाज को शामिल कर लें।

Trending

आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा है कि रविंद्र जडेजा के अंदर ऑलराउंडर की काबिलियत होने के कारण वो टीम से बाहर नहीं जाने वाले।

आकाश चोपड़ा ने कहा," बदलाव नहीं होंगे क्योंकि जडेजा की जगह पर टीम में शार्दुल ठाकुर नहीं है। आपको हनुमा विहारी को खेलाना पड़ेगा। हो सकता है कि जडेजा उस स्थान पर विहारी जितना ही रन बना ले। इसके अलावा साथ में वो गेंदबाजी और फील्डिंग के विकल्प देंगे।"

आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि हो सकता है कि विहारी के आने से प्लेइंग इलेवन बिखर सी जाएगी और ऋषभ पंत के सातवें स्थान पर आने से कोई मतलब नहीं है।

आकाश चोपड़ा ने कहा," अगर आप हनुमा विहारी को शामिल करता है तो उन्हें सातवें स्थान पर रखना होगा और उस स्थान पर एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के होने का कोई मतलब नहीं है। अगर आप उनको छठे स्थान पर बल्लेबाजी करते है तो पंत को 7वें पर रखने का कोई मतलब नहीं बनता।"


 

Advertisement

Advertisement