वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 121.3 ओवरों में 469 के स्कोर पर सिमट गयी। इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो सभी फैंस को उम्मीद थी की द वॉल के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे क्योंकि पुजारा पिछले काफी समय से काउंटी खेल रहे थे और उन्होंने वहां अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। हालांकि WTC फाइनल में इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने निराश किया।
पारी का 14वां ओवर करने आये कैमरून ग्रीन ने 5वीं गेंद थोड़ी छोटी आउटसाइड ऑफ पर डाली और गेंद टप्पा पड़ने के बाद अंदर की तरफ आयी। पुजारा इस गेंद को अच्छे से जज नहीं कर पाए और उन्होंने गेंद को जानें दिया। वहीं गेंद सीधे ऑफ स्टंप पर जाकर टकरा गयी और पुजारा की पारी का अंत हो गया। पुजारा ने 25 गेंद में 2 चौको की मदद से 14 रन बनाये। गिल भी कुछ इस तरह से ही आउट हुए थे।
Pujara spent all these weeks in England for this #biggestupset #pujara #WTCFinal2023 #RohitSharma pic.twitter.com/hz8f8dMRV5
— Kaushik (@Rickel_2245) June 8, 2023
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 121.3 ओवरों में 469 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाये। उन्होंने 174 गेंद का सामना करते हुए में 163 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 25 चौके और एक छक्का लगाया। उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने 268 गेंद का सामना करते हुए 121 रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 19 चौके लगाए।