WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के साउथैम्पटन मैदान पर खेला जा रहा है। WTC फाइनल मुकाबले के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया वहीं दूसरे दिन खराब रोशनी के चलते चायकाल के बाद खेल रुका पड़ा है। इतने अहम मुकाबले की इतनी ज्यादा दुर्गति से फैंस काफी ज्यादा आक्रोशित हैं।
फैंस का ICC पर यह गुस्सा बिल्कुल ठीक भी है। इंग्लैंड जैसे वेन्यू में जहां हमेशा बारिश के आसार बने रहते हैं वहां पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को आयोजित करना ICC की सबसे बड़ी भूल है। यह एक ऐसी भूल है जिसकी किसी भी किताब में माफी नहीं है। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हो या 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल इंग्लैंड में हर अहम मुकाबले में बारिश ने खलल डाला है।
ऐसे में आईसीसी का बार-बार अहम मुकाबले में इंग्लैंड को वेन्यू चुनना कहीं से भी जायज नहीं लगता है। आप खुद इस बात को सोचिए जो व्यक्ति वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के नाम पर पहली बार टेस्ट क्रिकेट देख रहा होगा उसके दिल में क्रिकेट को लेकर कैसी छवि बनी होगी। कभी बारिश तो कभी खराब रोशनी।