WTC फाइनल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की वापसी में मिशेल स्टार्क का जलवा जारी रहा। दूसरी पारी की शुरुआत में ही स्टार्क ने साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया। पहले रयान रिक्लटन का विकेट लेकर शुरुआती झटका दिया और फिर वियान मुल्डर को चकमा देते हुए भेजा पवेलियन। इस दोहरे ब्रेकथ्रू ने मैच का मिज़ाज पलट दिया और ऑस्ट्रेलिया को मज़बूत शुरुआत दिलाई।
लॉर्ड्स में खेल जा रहे WTC फाइनल का तीसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए जितना रोमांचक रहा, उतना ही अहम भी। पहले बैट से मिशेल स्टार्क ने कमाल किया और फिर बॉल से भी बाजी मारी। दूसरी पारी की शुरुआत में ही उन्होंने साउथ अफ्रीका को पहला झटका देते हुए ओपनर रयान रिक्लटन को सिर्फ 6 रन पर चलता किया। तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर तेज़ रफ्तार और ऑफ स्टंप के बाहर स्विंग होती बॉल पर रिक्लटन ने हल्का सा किनारा दे दिया, और विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने शानदार कैच लपक लिया।
VIDEO:
Starc strikes early in the WTCFinal, dismissing Rickelton, putting SouthAfrica on the back foot!
— Star Sports (StarSportsIndia) June 13, 2025
LIVE NOW https://t.co/PT5JiWpOzVWTCFinal | SAvAUS | Day 3, LIVE NOW on Star Sports 1, Star… pic.twitter.com/XHGeLNu15B