WTC Final- Wasim Jaffer picks India's XI (Image Source: Google)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए वसीम जाफर ने भारत की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के नाम को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर उनके आईपीएल टीम के नाम से लिखा।
इस प्लेइंग इलेवन में उन्होंने रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को बतौर ओपनर रखा है। तीसरे नंबर पर उन्होंने भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को रखा है। चौथे नंबर पर टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूद है।
जाफर ने पांचवें स्थान पर टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को जगह दी है। छठे नंबर पर उन्होंने ऋषभ पंत को रखा है तो वहीं सातवें नंबर टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा काबिज है।