Advertisement

WTC फाइनल: टीम इंडिया के सपोर्ट में उतरा इंग्लैंड का यह दिग्गज, कहा- ऑस्ट्रेलिया को भारत से हारता देखकर होगी खुशी

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का कहना है कि भारत फाइनल में पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को मात दे दे।

Advertisement
WTC फाइनल: टीम इंडिया के सपोर्ट में उतरा इंग्लैंड का यह दिग्गज, कहा- ऑस्ट्रेलिया को भारत से हारता दे
WTC फाइनल: टीम इंडिया के सपोर्ट में उतरा इंग्लैंड का यह दिग्गज, कहा- ऑस्ट्रेलिया को भारत से हारता दे (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jun 06, 2023 • 05:58 PM

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया का पेस अटैक उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल जीतने के लिए पसंदीदा बनाता है, लेकिन वो चाहते है कि भारत फाइनल में पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को मात दे दे। WTC का फाइनल बुधवार, 7 जून को लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
June 06, 2023 • 05:58 PM

स्वान ने JioCinema पर WTC फाइनल का प्रीव्यू करते हुए कहा कि, "यह जवाब देना मुश्किल है कि शुरुआती पसंदीदा कौन हैं। मुझे लगता है कि अगर वे पहले गेंदबाजी करते हैं तो ऑस्ट्रेलिया का पेस अटैक उन्हें पसंदीदा बनाता है। हालांकि, साल के इस समय विकेट बहुत अच्छा होना चाहिए। यह बहुत सपाट, बहुत तेज, और शायद थोड़ी सी घास को ढंकने वाला है, और उनके तेज गेंदबाज जल्दी से इसका फायदा उठा सकते हैं। भारत के पास कुछ शानदार तेज गेंदबाज भी हैं। इसलिए मुझे लगता है कि इसका जवाब देना मुश्किल है। मैच के लिए मेरी भविष्यवाणी यह ​​है - मैं एक अंग्रेज़ हूँ और मैं भारत को ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए देखना पसंद करूँगा।"

Trending

ग्रीम स्वान से द ओवल में स्पिनरों के गेंदबाजी करने को लेकर कहा कि, "ओवल में गेंदबाजी की सबसे अच्छी चीज उछाल है। यह लगभग वानखेड़े की लाल मिट्टी की पिचों जैसा है। बाद में मैच में, यह वास्तव में बाउंस हो सकता है, यह चीज आपके सिली पॉइंट और शॉर्ट-लेग फील्डर्स लाता है। इसलिए स्पिनर, अगर वे मैच में बने रहते हैं, तो आपको आखिरी पारी में बचाव के लिए काफी रन बनाने होंगे। यह स्पिन गेंदबाजी करने के लिए बेहतरीन जगह है।"

Also Read: किस्से क्रिकेट के

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान के टेस्ट करियर की बात की जाये तो उन्होंने 60 मैच खेले है और 29.97 के औसत की मदद से 255 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हॉल 17 बार और 10 विकेट हॉल 3 बार अपने नाम किये है। वहीं 76 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 22.1 की औसत से 1370 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 5 अर्धशतक दर्ज है और उनका हाईएस्ट स्कोर 85 रन है। 

Advertisement

Advertisement