शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 152 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के लिए 1348 दिनों का सूखा भी खत्म हो गया और उन्होंने अपने घर पर लंबे समय बाद टेस्ट मैच जीत लिया। ये जीत कप्तान के रूप में शान मसूद के टेस्ट करियर की पहली जीत भी है। पाकिस्तान ने फरवरी 2021 के बाद पहली बार घरेलू धरती पर कोई टेस्ट मैच जीता है।
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक तालिका में इंग्लैंड की उम्मीदों को झटका दिया है। इस जीत से पाकिस्तान को तो कुछ खास फायदा नहीं हुआ लेकिन इंग्लैंड की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जरूर झटका लग गया। इस जीत के बावजूद पाकिस्तान 28 अंकों और 25.93% के पीसीटी के साथ आठवें स्थान पर बना हुआ है।
पाकिस्तान ने इस चक्र में नौ टेस्ट मैचों में भाग लिया है और तीन जीत दर्ज की हैं। इस बीच, इंग्लैंड अभी भी 93 अंकों और 43.06% के पीसीटी के साथ चौथे स्थान पर है। इस हार के साथ इंग्लैंड के लिए फाइनल की राह थोड़ी और मुश्किल हो गई है। वहीं, बाकी टीमों की स्थिति वैसी की वैसी बनी हुई है। अब इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले रावलपिंडी में तीसरे टेस्ट के लिए कमर कसती हुई दिखेंगी।