Latest WTC Points Table: पाकिस्तान की इंग्लैंड पर जीत से दिलचस्प हुआ पॉइंट्स टेबल, इस नंबर पर है पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 152 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। पाकिस्तान की इस जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है।
शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 152 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के लिए 1348 दिनों का सूखा भी खत्म हो गया और उन्होंने अपने घर पर लंबे समय बाद टेस्ट मैच जीत लिया। ये जीत कप्तान के रूप में शान मसूद के टेस्ट करियर की पहली जीत भी है। पाकिस्तान ने फरवरी 2021 के बाद पहली बार घरेलू धरती पर कोई टेस्ट मैच जीता है।
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक तालिका में इंग्लैंड की उम्मीदों को झटका दिया है। इस जीत से पाकिस्तान को तो कुछ खास फायदा नहीं हुआ लेकिन इंग्लैंड की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जरूर झटका लग गया। इस जीत के बावजूद पाकिस्तान 28 अंकों और 25.93% के पीसीटी के साथ आठवें स्थान पर बना हुआ है।
Trending
पाकिस्तान ने इस चक्र में नौ टेस्ट मैचों में भाग लिया है और तीन जीत दर्ज की हैं। इस बीच, इंग्लैंड अभी भी 93 अंकों और 43.06% के पीसीटी के साथ चौथे स्थान पर है। इस हार के साथ इंग्लैंड के लिए फाइनल की राह थोड़ी और मुश्किल हो गई है। वहीं, बाकी टीमों की स्थिति वैसी की वैसी बनी हुई है। अब इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले रावलपिंडी में तीसरे टेस्ट के लिए कमर कसती हुई दिखेंगी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के लिए जीत के हीरो टीम के स्पिनर्स रहे। आलम ये था कि इंग्लैंड के 20 के 20 विकेट सिर्फ दो ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने चटका डाले। जी हां, हम बात कर रहे हैं साजिद खान और नोमान अली की। इन दोनों ही पाकिस्तानी स्पिनर्स ने इंग्लिश खिलाड़ियों पर खूब कहर बरपाया। साजिद खान ने इंग्लैंड की पहली इनिंग में 26.2 ओवर में 111 रन देकर 7 विकेट चटकाए। वहीं, नोमान अली ने 28 ओवर में 101 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। इसके बाद जब इंग्लिश टीम दूसरी इनिंग में बैटिंग करने आई तो भी साजिद और नोमान का जादू देखने को मिला। पाकिस्तानी कप्तान ने किसी भी दूसरे गेंदबाज़ से एक ओवर नहीं कराया और इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के लिए सारे ओवर किये। साजिद ने इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में 17 ओवर में 93 रन देकर 2 विकेट चटकाए, वहीं इस बार नोमान ने 16.3 ओवर में 46 रन देकर 8 विकेट चटका डाले।