IPL 2023: आईपीएल 2023 के 18वें मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में दोनों ही टीमों में कुछ बदलाल देखने को मिले लेकिन गुजरात की टीम में एक ऐसा बदलाव हुआ जिससे फैंस काफी नाखुश नजर आए। दरअसल, गुजरात ने इस मैच में पिछले मैच के विलेन यश दयाल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया।
यश दयाल ने केकेआर के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में 5 छक्के लुटाए थे और उनके इस खराब प्रदर्शन के चलते गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उस खराब दिन के बाद हर कोई ये चाहता था कि यश दयाल को बाहर ना करके और मौके दिए जाएं लेकिन गुजरात के टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोस ना जताकर उनकी जगह मोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।
गुजरात के इस फैसले से कई फैंस नाखुश हैं और वो हार्दिक पांड्या एंड कंपनी को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने सवाल उठाते हुए कहा कि एक मैच में खराब प्रदर्शन के चलते आप किसी को बाहर नहीं कर सकते और उस खिलाड़ी को दूसरा चांस मिलना चाहिए था। जबकि एक दूसरे यूजर ने कहा कि आखिर क्यों हार्दिक पांड्या ने यश दयाल को नहीं खिलाया।