दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के चलते आरसीबी के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया है। दयाल को आईपीएल 2023 के दौरान रिंकू सिंह ने एक ओवर में पांच छक्के लगाए थे जिसके बाद से उन्होंने ज़ोरदार वापसी करते हुए ना सिर्फ आरीसीबी के लिए अहम भूमिका निभाई बल्कि घरेलू टूर्नामेंट्स में भी शानदार प्रदर्शन किया और अब वो भारतीय टीम में शामिल हो गए हैं।
दयाल ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए कई मैचों में अहम विकेट चटकाए लेकिन उनमें से सबसे जरूरी मैच सीएसके के खिलाफ था। आरसीबी को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए उस मैच को 18 रन या उससे अधिक से जीतने की जरूरत थी और जब अंतिम ओवर में गेंद यश दयाल को सौंपी गई तो उनके पास बचाने के लिए सिर्फ 16 रन थे और सामने एमएस धोनी जैसा महान फिनिशर था। माही ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर यश दयाल के होश उड़ा दिए थे और आरसीबी फैंस को एक बार फिर से ये डर सता रहा था कि ये फिनिशर सीएसके को फिर से जीत दिला देगा।
हालांकि, यश दयाल ने चतुराई दिखाते हुए अगली गेंद धीमी डाल दी और एमएस धोनी उस गेंद पर गच्चा खा गए और अपना विकेट गंवा बैठे। धोनी के आखिरी ओवर में आउट होते ही आरसीबी ने ये मैच जीत लिया और प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। दबाव में यश दयाल ने बड़ा दिल दिखाते हुए आरसीबी फैंस का दिल जीत लिया। अब उस मैच के कई महीनों बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने खुलासा किया है कि विराट कोहली ने धोनी को आउट करने के लिए मास्टरप्लान बनाया था और उन्हें धीमी गेंद फेंकने के लिए कहा था।