भारत के पूर्व स्पिनर साईराज बहुतुले (Sairaj Bahutule) ने कहा है कि लोगों को अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप विजेता कप्तान यश धुल (Yash Dhull) की बल्लेबाजी और कप्तानी की तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से नहीं करनी चाहिए। उन्हें अपनी खुद की जगह बनाने की जरूरत है। धुल के नेतृत्व में भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को हराकर कैरेबियन में अंडर-19 विश्व कप जीता, जिसमें कप्तान ने टूर्नामेंट में एक शानदार भूमिका निभाई और उनके नेतृत्व गुणों की प्रशंसा की।
49 वर्षीय बाहुतुले 2021 दिसंबर में संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप और वेस्टइंडीज में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारत के अंडर-19 गेंदबाजी कोच थे। उन्होंने शुक्रवार को न्यूज18 डॉट कॉम को बताया कि धुल मैदान पर "खुद के निर्णय लेने वाले व्यक्ति" थे।
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि आप इन सभी महान लोगों (कोहली और धोनी सहित अन्य) के साथ उनकी तुलना कर सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि यह उनके लिए आगे बढ़ने का सही तरीका है। इन युवाओं को अभी अपनी जगह बनाने की जरूरत है।"