VIDEO: पर्थ टेस्ट से पहले यशस्वी और पंत ने बहाया पसीना, नेट्स में लगाए जमकर शॉट्स
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उनके देश पहुंच चुकी है। ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने तो प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।
भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। टीम इंडिया अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट से करेगी। भारतीय टीम का पहला जत्था सीरीज के पहले टेस्ट से 12 घंटे पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचा। मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल और सहायक कोच अभिषेक नायर को 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होते देखा गया।
दूसरी ओर, स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अपने परिवार के साथ एक अलग फ्लाइट से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। इतना ही नहीं, कुछ खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहले टेस्ट से पहले, जायसवाल और ऋषभ पंत को WACA ग्राउंड के किनारे नेट्स में पसीना बहाते देखा गया। इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
Trending
पंत और जायसवाल के अलावा केएल राहुल को भी WACA में नेट प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। राहुल इस समय टीम में अपनी जगह के लिए संघर्ष कर रहे हैं, शुभमन गिल और सरफराज खान भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की होड़ में हैं। गौरतलब है कि राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट खेले हैं और 20.77 की औसत से 187 रन बनाए हैं। लेकिन 2015 के दौरे के दौरान उनकी शानदार 110 रनों की पारी को उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक माना जाता है।
Rishabh Pant and Yashasvi Jaiswal having a hit in the WACA nets. India’s first training session of their tour. No sign of Virat Kohli yet pic.twitter.com/mxXy0SqgcL
— Tristan Lavalette (@trislavalette) November 12, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
न्यूजीलैंड से घरेलू मैदान पर 3-0 से हारने के बाद भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की संभावनाएं हिल गई हैं। लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह पक्की करने के लिए उन्हें आगामी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच में से चार मैच जीतने होंगे। सभी जानते हैं कि भारत पिछले दोनों डब्ल्यूटीसी फाइनल के फाइनल में पहुंचा है और इस दौरान उसे क्रमशः न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह हराया था।