VIDEO: 'अपना काम कर', स्लेज कर रहे कोंस्टस की जायसवाल ने कर दी बोलती बंद
युवा यशस्वी जायसवाल ने मेलबर्न टेस्ट को बचाने की बहुत कोशिश की मगर उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला जिसकी वजह से भारत सीरीज में 2-1 से पीछे हो गया।
Yashasvi Jaiswal Slams Sam Konstas: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में भारत को 184 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। 2012 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार मेलबर्न में भारतीय टीम को हराया है। दोनों पारियों को मिलाकर बल्लेबाजी में 90 रन और गेंदबाजी में 6 विकेट लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने लड़ने का जज्बा दिखाया लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। जायसवाल ने पहली पारी में 82 रनों के बाद दूसरी पारी में भी 84 रन बनाए। जायसवाल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई तो कर ही रहे थे लेकिन साथ ही कंगारू खिलाड़ियों की स्लेजिंग का भी उन्हीं की भाषा में जवाब दे रहे थे।
Trending
ऐसा ही एक करारा जवाब सैम कोंस्टस को भी मिला जब वो जायसवाल का ध्यान भंग करने के लिए उन्हें स्लेज कर रहे थे। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जायसवाल सैम कोंस्टस को स्लेजिंग का जवाब देते हुए कहते हैं कि अपना काम करो। उन्हें एलेक्स कैरी से ये पूछते हुए भी सुना गया कि 'वो क्यों बात कर रहा है?'
#YashasviJaiswal didn’t just let his bat do the talking!
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 30, 2024
A cheeky ‘Do your job!’ to #SamKonstas was all it took to light up the game with some good old-fashioned on-field banter. #AUSvINDOnStar 4th Test, Day 5 LIVE NOW! | #ToughestRivalry pic.twitter.com/cF7tWqLtdM
Also Read: Funding To Save Test Cricket
लेकिन ये सब यहीं खत्म नहीं हुआ क्योंकि कोंस्टस के व्यवहार से नाराज़ जायसवाल ने सीधे उनकी तरफ़ शॉट खेला और उनके हाथ पर जा लगा। हालांकि कोंस्टस को कोई दर्द नहीं हुआ, लेकिन उनके हाथ पर चोट ज़रूर लगी। खैर फिलहाल भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से पिछड़ चुकी है और अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ये सीरीज हार नहीं सकती है जबकि भारत को सीरीज बराबर करने के लिए सिडनी टेस्ट जीतना होगा।