टूटा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, यशस्वी जायसाव ने तूफानी पारी खेलकर IPL में रचा इतिहास (Image Source: AFP)
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने सोमवार (28 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ हुए मुकाबले में 175 की स्ट्राईक रेट से 40 गेंदों में नाबाद 70 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 2 छ्क्के जड़े।
इस अर्धशतकीय पारी के दौरान यशस्वी ने आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं।
यशस्वी बतौर भारतीय आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जायसवाल ने 62 पारियों में यह कारनामा किया है, वहीं तेंदुलकर ने इसके लिए 63 पारियां खेली थी।